फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) प्रभु श्रीराम की बरात में जीवंत झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। श्रीराम के स्वरूप रथ में सवार होकर बरात लेकर आगे बढ़े, श्रीराम के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। लोग इस पल को अपने मोबाइल में कैद करते दिखे। रथ के आगे से भीड़ को हटाने में आयोजन समिति और पुलिस के पसीने छूट गए।
राजेपुर के अलीगढ़ से राम बारात अलीगढ़ रामलीला कमेटी के द्वारा निकाली गई| बारात अलीगढ़ गांव में कड़कका होते हुए बांध से राजेपुर कस्बा बाजार से होते हुए वापस अलीगढ़ में पंहुची| इस दौरान राम बारात श्री राम की जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर आरती उतारी गई| सुरक्षा के तौर पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया| राम बारात में गणेश, हनुमान, शंकर जी, सरस्वती, दुर्गा, राम-लक्ष्मण लगभग 25 झांकियां के साथ राम बारात निकाली गयी| कस्बा बाजार में राजीव तिवारी के नेतृत्व में राम बारात को खीर का प्रसाद वितरण किया गया| क्षेत्राधिकार अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, राजेपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सोलंकी, अपराध निरीक्षक कामिल खान, अमृतपुर थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी आदि रहे| कमेटी के अध्यक्ष श्यामवीर सिंह चौहान, पूरन कुशवाह, पूर्व प्रधान सुशील कुमार वर्मा, रवि कुमार, शिवा दुवे आदि रहे|