Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSवृद्धा की गैरइरादतन हत्या में पिता-पुत्रों सहित चार फंसे

वृद्धा की गैरइरादतन हत्या में पिता-पुत्रों सहित चार फंसे

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता)नाली विवाद के दौरान गैर इरादतन हत्या के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्रों सहित चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है| पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है|

थाना क्षेत्र के ग्राम नया गाँव निवासी 60 वर्षीय प्रेमा देवी पत्नी कल्लू सिंह की बीते दिन नाली विवाद के दौरान गिरकर मौत हो गयी थी| पोस्टमार्टम में ह्रदयगति रुकनें से मौत होनें की पुष्टि हुई थी| सोमवार को पुलिस नें मृतका के पति कल्लू की तहरीर पर जबरन घर में घुसने, गैरइरादतन हत्या, जानबूझकर चोट पंहुचाने आदि के मामले में विमल किशोर अवस्थी व उनके पुत्र रामशंकर, रोहित अवस्थी, गगनदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| आरोपी रामशंकर सेना में तैंनात है जो घटना के समय अवकाश पर आया था|
प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सोलंकी नें बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है | आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी |

Most Popular

Recent Comments