Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआतिशबाजी के लिए अस्थाई लाइसेंस की प्रक्रिया शूरू, दो दर्जन स्थानों पर...

आतिशबाजी के लिए अस्थाई लाइसेंस की प्रक्रिया शूरू, दो दर्जन स्थानों पर बिक्री होंगे पटाखे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डा. वीके सिंह के आदेश पर जिले में अस्थाई लाइसेंस बनानें की प्रक्रिया शुरू हो गयी| वहीं जिले में लगभग दो दर्जन स्थानों को अस्थाई आतिशबाजी के बिक्री के लिए चयनित किया गया है|

दीपावली के त्योहार को देखते हुए अस्थाई दुकान लगाकर आतिशबाजी बिक्री करनें वाले व्यापारी अस्थाई लाइसेंस बनवाने की भाग-दौड़ में लग गये हैं| वहीं नगर क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उप जिलाधिकारी इस कार्य को देखेंगे| अस्थाई लाइसेंस 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक के लिए ही मान्य होगा|

जिले में इन जगहों पर लगेगी अस्थाई आतिशबाजी
कादरी गेट में क्रिश्चियन कालेज मैदान, ओपी लान के भीतर, मऊदरवाजा में गुरुगाँव देवी मंदिर के पीछे, बीबीगंज चौकी से गुरुगाँव मन्दिर मार्ग, कोतवाली फतेहगढ़ में राजकीय पालीटेक्निक कालेज के पीछे बेबर रोड , बरगदिया घाट मन्दिर के सामने खुले मैदान में, सिबिल लाइन नवदिया जेजेआर पैलेस के सामने कुल 15 दुकानें, कोतवाली मोहम्मदाबाद में अशोका कोल्ड के पीछे रामलीला मैदान, नीम करोरी तालाब के पास, राठौरा बाजार खाली खेत में, कमालगंज में रामलीला मैदान, जहानगंज में मीना बाजार मैदान, राजेपुर में ग्राम सलेमपुर, राजेपुर राठौरी के निकट हमीरपुर सोमबंशी, बरेली-फर्रुखाबाद मार्ग ग्राम गाँधी, अमृतपुर दयानंद इंटर कालेज, कायमगंज थाना क्षेत्र में एसएमएन इंटर कालेज रेलवे रोड, कंपिल केएसआरई कालेज के मैदान में , शमसाबाद थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान में, नवाबगंज में रामलीला मैदान व मंझना चट्टा, थाना मेरापुर में अचरा खलबारा खुले मैदान में लगेंगी|

Most Popular

Recent Comments