Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसजना है मुझे सजना के लिए, करवा चौथ पर ब्यूटी पार्लरों में...

सजना है मुझे सजना के लिए, करवा चौथ पर ब्यूटी पार्लरों में भीड़


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखने वाली महिलाएं आज शाम को चांद का दीदार करने के बाद पति के हाथों व्रत का पारण करेंगी। इसे लेकर रविवार को बाजार में करवाचौथ पर्व का उल्लास चरम पर दिखा।

शहर के बाजारों में खरीदारी की धूम रही तो वहीं ब्यूटी पार्लर पहुंच महिलाएं खूब सजीं संवरीं। नगर में करवाचौथ को लेकर बाजार गुलजार है। जमकर खरीदारी हो रही है। वहीं सुहागिनों के सजने संवरने का दौर भी शुरू हो गया है, जिससे ब्यूटी पार्लरों में भीड़ उमड़ रही है।  नगर के लाल दरवाजा स्थित स्टूडियो-11 पार्लर पर सुहागिनों की भीड़ अधिक नजर आयी, जहाँ मेकअप के लिए अलग-अलग तरह के पैकेज निर्धारित किये गये थे| जहाँ कम कीमत में बेहतर मेकअप दिया जा रहा था| हाथों में आकर्षक डिजाइन की मेहंदी लगवाने व साज शृंगार के लिए सुबह से ही महिलाओं का ब्यूटी पार्लर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। पूरे दिन यह सिलसिला जारी रहा। कोई पति पत्नी की फोटो की डिजाइन बनवा रही थीं तो कई महिलाओं ने चांद व चलनी की फोटो मेहंदी द्वारा हाथों पर बनवाया।


Most Popular

Recent Comments