Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआवास-विकास में चला अतिक्रमण अभियान

आवास-विकास में चला अतिक्रमण अभियान

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के आवास विकास में नगर पालिका के द्वाराअतिक्रमण अभियान चलाया गया| जिससे अतिक्रमण करनें वालों में हड़कंप नजर आया|

आवास विकास लोहिया प्रतिमा से अतिक्रमण अभियान शुरू हुआ| सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण किये लोगों को हिदायत देकर उनका अतिक्रमण हटाया गया| दरसल लोहिया तिराहे से लोहिया अस्पताल के किनारे दोनों तरफ बड़ी संखया में अतिक्रमण किया गया था| जब नगर पालिका की टीम मौके पर पंहुची तो कई जगह विवाद की स्थित बनी| लेकिन पीले पंजे के सामने सरा अतिक्रमण जमीन से मिला दिया गया| कई जगह सबाल किये गये की कई सत्ता से जुड़े लोगों के घर के बाहर अतिक्रमण है उसे क्यों नही हटाया जा रहा| लेकिन अधिकारियों नें उनकी बात पर ध्यान नही दिया |


Most Popular

Recent Comments