Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडेमो के लिए आया ट्रैक्टर घर से बाहर से चोरी, खड्ड में...

डेमो के लिए आया ट्रैक्टर घर से बाहर से चोरी, खड्ड में पड़ा मिला

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया सुबह जानकारी होनें पर हड़कंप मच गया| लेकिन कुछ घंटे बाद ट्रैक्टर खड्ड में पड़ा मिला| पुलिस नें ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया | मामले में एक युवक को पुलिस नें हिरासत में भी लिया है|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम आकलगंज निवासी गौतम पुत्र रामबहादुर नें पुलिस को बताया कि उसने ट्रैक्टर को डेमो पर लिया था| जिसे अपने घर के बाहर बीती रात खड़ा कर दिया| लेकिन जब 19 अक्टूबर को सुबह 4 बजे सुबह घर के बाहर निकला तो ट्रैक्टर गायब था| आस-पास तलाश करनें के बाद गौतम नें थाना मऊदरवाजा में तहरीर दी| गौतम नें बताया कि सुबह 7 बजे उसे सूचना मिली की ट्रैक्टर थाना कादरी गेट के पराग दूध डेयरी के निकट अमेठी पुलिया के निकट खड्ड में पड़ा है| थाना कादरी गेट पुलिस नें ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया|
कार्यवाही थानाध्यक्ष मऊदरवाजा कामता प्रसाद नें बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| थाना कादरी गेट के प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार नें बताया कि मामले में अभी विवेचना चल रही है|


Most Popular

Recent Comments