Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहदयगति रुकने से हुई थी वृद्धा प्रेमा देवी मौत

हदयगति रुकने से हुई थी वृद्धा प्रेमा देवी मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन पड़ोसी से विवाद के दौरान प्रेमा देवी की मौत हो गयी थी| उनके परिजनों नें गला घोटकर हत्या किये जानें का आरोप लगाया था| लेकिन पोस्टमार्टम में वृद्धा प्रेमा देवी मौत ह्रदयगति रुकने से होना पाया गया|

थाना राजेपुर के ग्राम नयागाँव निवासी 60 वर्षीय वृद्धा प्रेमा देवी भदौरिया की बीते दिन दरवाजे पर गड्डा खोदने को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया| विवाद के दौरान प्रेमा देवी की अचानक गिरकर मौत हो गयी| पुलिस नें प्रेमा देवी के शव का पोस्टमार्टम कराया| जिसमे डा. विकास पटेल, डा. अनुन्य कुमार, डा. असमा बेगम के पैनल से हुआ | अपर चिकित्साधिकारी डा. दीपक कटारिया के निर्देशन में पोस्टमार्टम की कार्यवाही हुई | जिसकी वीडियो ग्राफी भी करायी गयी| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमा देवी की मौत ह्रदयगति रुकने से होना पायी गयी| उनके कंधे पर केबल एक चोट मिली |
प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सोलंकी नें बताया कि मामले की जाँच की जा रही है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट नही आयी है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|

Most Popular

Recent Comments