Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रभु श्री राम और भरत का मिलन देख छलके आंसू

प्रभु श्री राम और भरत का मिलन देख छलके आंसू

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रामलीला प्रसंग में लंका विजय के बाद भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी पर भरत मिलाप का भावनात्मक मंचन देख श्रद्धालु दर्शक भावविभोर हो गए। पुष्पवर्षा के साथ जयकारे गूंजे। जय श्रीराम के उद्घोष के बीच श्रीराम राज्याभिषेक का मंचन हुआ।
भगवान श्रीराम, माता सीता, हनुमान जी नगर भ्रमण कर शहर के चौक चौराहे पर पंहुचे| जहाँ चारों भाईयों का आपस में मिलन हुआ| जयकारों के बीच राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान पर पुष्प वर्षा हुई व उन्हें आदरपूर्वक मंच पर लाया गया। भरत मिलाप के समय पूरा वातावरण श्रीराम की जय-जयकार से गूंज उठा। महिलाओं और पुरुषों ने जमकर पुष्पवर्षा की। सभी नें आरती उतार कर अपने राम का स्वागत किया। भारी पुलिस बल भी तैनात रहा| इस दौरान श्री आदर्श रामलीला मंडल के अध्यक्ष लाल टंडन, मंत्री दीपक सक्सेना, धीरू सारस्वत, बबुआ मिश्रा, प्रीति तिवारी, श्रीराम विविध कला केंद्र के निर्देशक मटर लालदुबे, राजू टंडन, राकेश सारस्वत आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments