Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआग लगने से गृहस्थी के साथ नकदी खाक

आग लगने से गृहस्थी के साथ नकदी खाक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संदिग्ध हालत में आग लगनें से नकदी व गृहस्थी राख हो गयी| ग्रामीणों नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया|

थाना क्षेत्र के ग्राम उधरनपुर लीलापुर निवासी छत्रपाल पुत्र छिगुरीलाल की झोपड़ी में भीषण आग लग गयी| जिससे उसकी गृहस्थी के साथ ही आनाज व 2500 की नकदी जलकर राख हो गयी| दो भैंस भी बुरी तरह से झुलस गयीं| पड़ोसी धर्मपाल पुत्र मनसुख की झोपड़ी में भी आग पंहुची, जिसमें भूसा चारपाई में रखे 2 हजार नकद आदि जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के द्वारा 112 नंबर पर सूचना दी, ग्रामीणों नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| सूचना पर लेखपाल गौरव, पूर्व प्रधान दिनेश सोलंकी पंहुचे| उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया है, क्षति का आंकलन करवाकर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलवाया जायेगा|

Most Popular

Recent Comments