Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजिले को इस सप्ताह मिल रही एनपीके 50 व डीएपी 38...

जिले को इस सप्ताह मिल रही एनपीके 50 व डीएपी 38 हजार बोरी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है| जिला कृषि अधिकारी के अनुसार जिले को इसी सप्ताह एनपीके 50 हजार व डीएपी 38 हजार बोरी मिलने जा रही है|

जिला कृषि अधिकारी बीके० सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा शासन को जनपद के किसानों हेतु पर्याप्त डीएपी व एनपीके की उपलब्धता के लिए पत्र लिखा गया था | जिसके बाद इफ्को कम्पनी की डीएपी व एनपीके की रैक मंगलवार शाम को लगने वाली है| जिसमें से जनपद को 22,000 बोरी डीएपी व 7,200 बोरी एनपीके० प्राप्त हो रही है। इसके बाद तीन दिन के अन्दर इसी कम्पनी की एनपीके की 26,000 बोरी प्राप्त होंगी। इस सप्ताह आरसीएफ व पीपीएल कम्पनी की एनपीके 32,000 बोरी, प्राप्त हो रही हैं। इसके अलावा सभी सहकारी समितियों पर पीसीएफ वफर गोदाम में रिजर्व एनपीके 20,000 बोरी को प्राथमिकता पर समितियों पर भेजने के आदेश जिलाधिकारी डा०वी०के० सिंह द्वारा दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि नैनो डीएपी का मूल्य 600 रु० प्रति 500 मि०ग्रा० का प्रयोग एक एकड आलू की फसल में प्रयोग करें। यह 4-6 बोरी दानेदार डीएपी के स्थान पर पर्याप्त रहेगी। इसके प्रयोग से 85-90 प्रतिशत तत्व पौधा लेता है एवं कर्म खर्च से समुचित आलू उत्पादन होगा।

यह सभी समितियों, एग्री जंक्शन, निजी दुकानों पर भी उपलब्ध है। जनपद में माह अक्टूबर के लक्ष्य यूरिया 4817 के सापेक्ष 26532 मै०टन, डी०ए०पी० 7988 के सापेक्ष 6566 मै०टन, एनपीके 14450 के सापेक्ष 18510 मै० टन (कुल फास्फेटिक डी०ए०पी०/एन०पी०के० के लक्ष्य 22438 के सापेक्ष 25076 मै०टन उपलब्ध है जो लक्ष्य का 111.75 प्रतिशत है| पोटास 2263 के सापेक्ष 7084 मै०टन, सिंगल सुपर फास्फेट 10515 के सापेक्ष 11182 मै०टन की उपलब्धता है। किसान संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करें|

Most Popular

Recent Comments