Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSश्री राम की बरात का भव्य आयोजन, आरती उतार अपने प्रभु का...

श्री राम की बरात का भव्य आयोजन, आरती उतार अपने प्रभु का किया स्वागत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता)श्री राम की बरात का भव्य आयोजन किया गया। जगह-जगह लोगों ने आरती उतारकर अपने प्रभु का स्वागत किया।

राजेपुर राम बारात वक्सपुर से शुरू होकर कस्बा तिराहे से वापस रामलीला ग्राउंड पहुंची| जिसमें राम बारात में 25 झांकियां निकाली गई| काली का अखाड़ा भी राम बारात के आगे चल रहा था| जो आकर्षण का केंद्र रहा| भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के स्वरूप, गुरु विश्वामित्र, भगवान गणेश, हनुमान, शंकर-पार्वती, शेरावाली मां, राधा-कृष्ण की झांकियों नें दर्शकों का मन मोह लिया| बैंड बाजों की धुन पर लोग भगवान श्रीराम की बारात में नाचते गाते जयकारा लगाते हुए चल रहे थे | क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय, ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी राजेपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सोलंकी अमृतपुर थाना अध्यक्ष मिनेश पचौरी ने स्वरूपों की आरती उतारी| निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी,वीआईपी सेल प्रभारी अमित गंगवार कादरी गेट दारोगा चंद्रिका प्रसाद आदि पुलिस बल तैनात रहा|

Most Popular

Recent Comments