Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतगादे से बचने के लिए व्यापारी ने ही लिखी थी लूट की...

तगादे से बचने के लिए व्यापारी ने ही लिखी थी लूट की पटकथा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) पशु व्यापारी से लूट किये जानें की घटना पुलिस की जाँच में फर्जी पायी गयी| व्यापारी नें पुलिस को बताया कि उसने लोगों से उधार लिए गये पैसे के तगादे से बचनें के लिए लूट की की फर्जी पटकथा लिखी थी |

कोतवाली क्षेत्र के गांव कटिया निवासी अशोक कुमार पुत्र राम नरेश नट ने बीते दिन एक लाख 5 हजार रुपये लूट लिये जानें की सूचना पुलिस को देकर पुलिस के होश उड़ा दिये थे| शिकायत पर पुलिस नें जब जाँच की तो घटना फर्जी निकली| पशु व्यापारी अशोक नें बताया कि उसने कई लोगों से रूपया उधार ले रखा था| जिसका तगादा लोग कर रहे थे| तगादा से बचें के लिए लूट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को दौड़ाया|

Most Popular

Recent Comments