टेंट हाउस में बंच के शार्ट-सर्किट से लगी आग, 20 लाख का माल राख

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) टेंट हाउस गोदाम में आग लगनें से लाखों का नुकसान हो गया| सूचना पर पंहुची दमकल नें बमुश्किल आग पर पर काबू पा पाया|

कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड़ स्थित शिवाजी की मूर्ती के पास नगर के मोहल्ला नुनहाई निवासी हिमांशु गुप्ता की टेंट हाउस की दुकान है| शनिवार को टेंट हाउस में बंच केवल में शॉट शर्किट की वजह से गोदाम में आग लग गई है। देखते ही देखते आग नें बिकराल रूप ले लिया| तेज धुंआ निकलता देखे आस-पास के लोगों नें टेंट हाउस मालिक हिमांशु की जानकारी दी| जिसके बाद टेंट हाउस मालिक के भाई नीरज गुप्ता मौके पर पंहुचे| सूचना मिलने पर सीओ जय सिंह परिहार, कोतवाल रामअवतार फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| दमकल को सूचना दी| दमकल नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| टेंट हॉउस मालिक हिमांशु नें बताया कि बंच केवल में शॉट शर्किट के कारण गोदाम में आग लगी | लगभग 20 लाख का सामान जलकर राख हो गया|