Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोहिया में डीएम नें एक दर्जन बच्चों को बांटे उपहार

लोहिया में डीएम नें एक दर्जन बच्चों को बांटे उपहार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो ) जिलाधिकारी डा. वीके सिंह नें लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया| उन्होंने एक दर्जन स्वस्थ हुए बच्चों को उपहार वितरित किये|

शुक्रवार को दोपहर जिलाधिकारी जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे| उन्होंने हड्डी वॉर्डों का बारीकी से निरीक्षण किया और मरीजों से मिलने वाली दवाओं और नाश्ता एवं खाना व्यवस्था की जानकारी ली| हड्डी वॉर्ड में भर्ती दुर्घटना में घायल हुए युवक ने कान से खून आने की बात जिलाधिकारी को बतायी| जिलाधिकारी ने तत्काल डिप्टी सीएमओ सर्वेश यादव को ईएनटी सर्जन को बुलाकर दिखाने को कहा, सूचना पर डॉ. शिखर सक्सेना ने तत्काल जिला अस्पताल लोहिया पहुंचकर मरीज को देखा| जिसके बाद जिलाधिकारी ने एनआरसी वार्ड में पहुंचकर इलाज के बाद स्वस्थ हुए एक दर्जन बच्चों को कपड़े, फल, बॉर्नविटा,दही जलेबी आदि उपहार भेंट किया| बच्चों की माताओं को साड़ी उपहार में भेंट कर बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी| जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि आज रामनवमी का शुभ दिन है। और बीते दिनों नवरात्र में ही एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से और जिला प्रशासन की ओर से 9 नवजात बच्चियों को उनके माता-पिता को उपहार भेंट किए गए थे।


Most Popular

Recent Comments