Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसाइबर ठगी करनें का आरोपी गिरफ्तार

साइबर ठगी करनें का आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) साइबर ठगी करनें के मामले में पुलिस नें एक आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है| आरोपी के पास से कई मोबाइल,सिम नकदी आदि बरामद किये|

थाना साइबर अपराध फतेहगढ़ की टीम नें आशीष कुमार पुत्र नेकराम निवासी ग्राम नगला हूसा थाना अमृतपुर को साइबर अपराध के मामले में गिरफ्तार किया है| दरअसल पुलिस को सूचना मिली की आशीष कुमार जोकि जस्ट डायल एप के माध्यम से ट्रांसपोर्ट के नाम पर फर्जी कुटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों को व्हाट्सएप पर भेजता है व ट्रेडिंग के नाम पर अन्तर्जनपदीय व अन्तर्राज्यीय स्तर पर साइबर ठगी कर रहा है। आशीष के अनुसार सचिन सिंह,आकाश यादव, प्रदीप शर्मा, मोहित यादव, पवनीश यादव, गोविंद कश्यप निवासी नगला हूसा अमृतपुर उसके साथ धोखाधड़ी व साइबर ठगी करते हैं| पुलिस नें सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया| पुलिस को उसके साथियों की भी तलाश है|

यह हुई बरामदगी-
2 अदद मोबाइल, 5340 रूपये, 3 डीएल, 3 एटीएम,1 IPPB कार्ड,1 आधार कार्ड व 01 आधार कार्ड, 3 सिम, GST रजिस्ट्रेसन का व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट, बिल, बाउचर, QR कोड बरामद किया|

    Most Popular

    Recent Comments