Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसडीएम ने परखी रामलीला मैदान की व्यवस्था

एसडीएम ने परखी रामलीला मैदान की व्यवस्था

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) आगामी दशहरा के त्योहार को देखते हुए एसडीएम नें रामलीला गड्डा की व्यवस्था को परखा और अवश्यक दिशा निर्देश दिये|

उप जिलाधिकारी अमृतपुर अतुल कुमार ने रामलीला ग्राउंड का औचक निरीक्षण किया | रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि 11 हजार बिजली के तार हटाए जायें, कोई भी हादसा हो सकता है| उप जिलाधिकारी अमृतपुर ने तत्काल जेई को निर्देश दिए हैं कि तत्काल तार बिजली के हटवाए जाएं| इस दौरान उन्होंने रामलीला ग्राउंड का निरीक्षण कर रावण दहन की जमीन की तहकीकात भी की| थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सोलंकी, कस्बा इंचार्ज आस्तोष यादव आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments