Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSइंस्पेक्टर कामिल खान नें किया कन्या भोज

इंस्पेक्टर कामिल खान नें किया कन्या भोज

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) थानें के अपराध निरीक्षक कामिल खान नें कन्याओं को भोजन कराकर गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल पेश की | जिसकी लोगों नें खूब सराहना की| मित्र पुलिस का एक यह भी चेहरा देखनें को मिला|
अपराध निरीक्षक कामिल खान नें थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार सोलंकी, प्रधानाध्यापक महेश सिंह, कस्बा इंचार्ज आस्तोष यादव, कंप्यूटर आपरेटर अजय कुमार के साथ नव रात्रि में 101 कन्याओं को फल, खीर, चुनरी आदि चीजे कन्याओं को भेट किया कन्याओं का स्वागत और पूजन कर भोजन कराया| श्रद्धानुसार कन्याओं को दक्षिणा व उपहार भी भेंट किये| इंस्पेक्टर कामिल खान नवरात्रि व सावन में कावड़िया भोज कई वर्षो से कराते आते रहें हैं|

Most Popular

Recent Comments