Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशारदीय नवरात्रि अष्टमी-नवमी कन्या पूजन, जानिए तिथि और मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि अष्टमी-नवमी कन्या पूजन, जानिए तिथि और मुहूर्त

धर्मिक डेस्क: अष्टमी तिथि 10 अक्तूबर को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से शुरू हो जाएगी, जो 11 अक्तूबर को दोपहर 12 बजकर 06 मिनट पर खत्म होगी,अष्टमी तिथि के समापन के साथ ही नवमी तिथि शुरू होगी, जो 12 अक्तूबर को सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।

शक्ति आराधना का पावन पर्व नवरात्रि जोकि 3 अक्तूबर से आरंभ हुए थे, अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। नवरात्रि पर देवी दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की विधिवत पूजा-आराधना करने का विधान होता है। हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व होता है। यह नवरात्रि पर्व हर वर्ष आश्विन माह की प्रतिपदा से आरंभ होकर नवमी तिथि तक चलता है। नवरात्रि पर अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है। इस तिथि पर मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना करने के साथ व्रत का पारण किया जाता है। कुछ लोग अष्टमी तो कुछ भक्त नवमी तिथि पर कन्याओं को भोजन कराते हुए उनकी पूजन करते हैं। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि पर अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर थोड़ा भ्रम की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, हिंदू कैलेंडर में कुछ तिथियों का क्षय हो जाता है तो कुछ तिथियां अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार एक ही दिन में दो पड़ जाती है, जिसको लेकर लोगों के मन भ्रम हो जाता है। पंचांग के अनुसार इस वर्ष नवरात्रि पर तिथियां दोपहर को प्रारंभ होकर फिर अगले दिन दोपहर में समाप्त हो रही है। जिसके चलते अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर संशय बना हुआ है। आइए जानते हैं नवरात्रि पर कब अष्टमी और कब नवमी तिथि पर कन्या पूजन करते हुए नवरात्रि का पारण किया जाए।

Most Popular

Recent Comments