Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगौकशी के 6 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

गौकशी के 6 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)गौकशी करनें के मामले में पुलिस नें आधा दर्जन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है|

पुलिस के अनुसार बीती 9 अक्टूबर की रात्रि चौकी प्रभारीअच्छे लाल पाल नें ग्राम जैतपुर के निकट एक कन्टेनर बंद 25 राशि बैल पकड़े | चौकी प्रभारी की तहरीर पर थाना जहानगंज में मुकदमा दर्ज किया गया| पुलिस ने आरोपियों की गिरफतारी लिए दबिश दी| ग्राम बर्ना खुर्द के निकट दबिश दी| उसी दौरान आरोपियों नें पुलिस पर फायरिंग की| पुलिस ने अनुसार मुठभेड़ में आरोपी उवैश पुत्र सलीम निवासी नगलिया रामपुर, उमर मोहम्मद पुत्र बादशाह निवासी दावलपुर शाहजहाँपुर, कौशर अली पुत्र तुराब खां निवासी ठिरिया निजामतखां बरेली, धर्मेन्द्र पुत्र हर दयाल निवासी मुरास पट्टी खुर्द फर्रुखाबाद, कप्तान पुत्र मेवाराम , गोविन्द पुत्र विनोद निवासी मुरास पट्टी खुर्द मोहम्मदाबाद को गिरफ्तार किया गया| आरोपियों के पास से दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर व एक मिस कारतूस मिले| अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार सिंह नें घटना का पुलिस लाइन में अनावरण किया|

Most Popular

Recent Comments