Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रेमी के ना आनें पर उसके चार वर्षीय बेटे की जहर देकर...

प्रेमी के ना आनें पर उसके चार वर्षीय बेटे की जहर देकर प्रेमिका नें की थी हत्या, गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रेमिका नें प्रेमी के ना आनें पर उसके चार वर्षीय बेटे को पानी में जहर देकर मौत के घाट उतारा था| पुलिस नें सनकी महिला को गिरफ्तार कर लिया |
बीते दो दिन पूर्व थाना नवाबगंज के पुठरी निवासी धनपाल नें अपने चार वर्षीय नाती आसू की जहर देकर हत्या किये जाने की एफआईआर दर्ज करायी थी| उसकी हत्या कर शव खंडहर में फेंक दिया गया था| पुलिस नें जाँच के बाद आरोपी कुंती पत्नी धीरेन्द्र उर्फ पम्मी निवासी राम नगर नवाबगंज को गिरफ्तार कर लिया| आरोपी कुंती नें पुलिस को बताया कि उसका प्रेम प्रसंग मृतक आसू के पिता राजू के साथ चल रहा है| उसका राजू के साथ प्रेम प्रसंग चलता था| राजू 10 सितम्बर को नौकरी करनें केरल चला गया था| बार-बार बुलानें पर भी नही आ रहा था| जब राजू नही आया तो गुस्से में उसके पुत्र आसू को घर में रखे जहर को पानी में मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी| अपर पुलिस अधीक्षक डा.संजय सिंह नें घटना का पुलिस लाइन में अनावरण किया| थानाध्यक्ष बलराज भाटी व उनकी टीम नें महिला को गिरफ्तार कर लिया|

Most Popular

Recent Comments