Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये काशीराम

परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये काशीराम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित सपा के जिला कार्यालय पर काशीराम के 18 वां परिनिर्वाण दिवस पर याद किया गया|

जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव व प्रदेश सचिव कायमगंज विधान सभा क्षेत्र प्रभारी सर्वेश अम्बेडकर ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर नमन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांशीराम भारत के महान राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने ने दलितों पिछड़ों के हकों की लड़ाई जमीन पर उतर कर की। उनके योगदान को सदा याद रखा जाएगा। सर्वेश अम्बेडकर ने कहा कि कि कांशीराम का बहुजन मिशन आज पीडीए फार्मूले के तहत अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। जिला महासचिव इलियास मंसूरी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य समीर यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने जिला सचिव रामपाल सिंह यादव को सभी फ्रंटल संगठनों का प्रभारी घोषित किया| सभी फ्रंटल संगठनों को निर्देश दिये कि आने वाली 15 अक्टूबर तक सभी कमेटियां दुरुस्त करें व सभी संगठनों की एक-एक मासिक बैठक करना आवश्यक होगा| जिसका प्रभारी जिला स्तर पर घोषित किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने किया| नरेंद्र यादव, सोमेंद्र यादव, चंद्रेश राजपूत , बंटी यादव, मुजीब उल हसन, शिव शंकर शर्मा, मुख्तार आलम, विमलेश शर्मा, गौरव यादव, रमेश चंद कठेरिया रहे|

Most Popular

Recent Comments