Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचोरों नें दुकान का ताला तोड़कर हजारों की मिठाई की साफ

चोरों नें दुकान का ताला तोड़कर हजारों की मिठाई की साफ

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) चोरों नें बीती रात दुकान के ताले तोड़कर हजारों रूपये की मिठाई चोरी कर ली| मामले की जानकारी होनें पर पुलिस को जानकारी दी गयी|
थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित अनिल पुत्र रामबाबू की मिठाई की दुकान है| बीती रात चोरों नें दुकान के ताले तोड़ दिये| दुकानदार अनिल नें बताया कि जब वह सुबह टहलने आये तो दुकान के टेल टूटे देखे| दुकान के काउन्टर के भीतर रखी विभिन्य किस्म की लगभग 5 हजार रूपये कीमत की मिठाई गायब थी| पीड़ित दुकानदार का आरोप है पुलिस की ठीक से गस्त नही करती|

Most Popular

Recent Comments