Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSये है हमारी यूपी पुलिस: ड्यूटी के साथ ही बेसहारा लोगों तक...

ये है हमारी यूपी पुलिस: ड्यूटी के साथ ही बेसहारा लोगों तक पहुंचाया भोजन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) अमूमन पुलिस का जिक्र होते ही आमजन के जेहन में जो तस्वीर उभरती है आज सड़क पर दिख रहे नजारे उससे बिल्कुल जुदा थे। पुलिस वाले जिस तरह जरूरत मंदों को भोजन की मदद कर रहे थे तो उससे लोगों के मन में उनके प्रति सम्मान की भावना दिख रही है।
शहर कोतवाली की तिकोना चौकी प्रभारी यतेन्द्र कुमार नें पुलिस कर्मियों के साथ जरूरत मंदों को भोजन के पैकेट वितरित किये| भोजन के पैकेट 101 शहर के विभिन्य मन्दिरों के बाहर बैठे गरीबों को वितरित किये| भोजन के पैकेट पाकर उनके चेहरे पर चमक नजर आयी|

Most Popular

Recent Comments