फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को छात्रा जान्हवी अवस्थी को एक दिन का सीएमओ बनाया गया| जान्हवी नें एक दिन का सीएमओ बनकर लोहिया अस्पताल का निरीक्षण भी किया|
फतेहगढ़ के बनखड़िया निवासी टैक्सी चालक प्रमोद कुमार की पुत्री जाह्नवी अवस्थी ने अपने परिवार का नाम रोशन किया | फतेहगढ़ के रखा गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा जान्हवी अवस्थी ने 85 प्रतिशत अंको के साथ हाई स्कूल की परीक्षा पास की थी| जिसे मिशन शक्ति के तहत एक दिन का सीएमओ बनाकर सीएमओ के कार्यालय में उनकी कुर्सी पर बैठाया गया| जिसके बाद एक दिन की सीएमओ जान्हवी अवस्थी ने सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार के साथ जिला अस्पताल लोहिया का निरीक्षण किया | जिला अस्पताल लोहिया में कमियां मिलने पर उन्हें सुधारने के निर्देश दिये|