फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास खंड बढ़पुर के ग्राम विजाधरपुर में अन्नपूर्णा उचित दर दुकान का लोकार्पण सदर विधायक ने फीता काटकर किया |
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत अन्नपूर्णा उचित दर दुकान व जनसेवा केंद्र का निर्माण ग्राम प्रधान रेनू यादव द्वारा मनरेगा से कराया गया| जिसके लिए 8 लाख 46 हजार का वजट दिया गया था | जिसमे 7 लाख 47 हजार मनरेगा और 99 हजार रूपये पंचायती राज विभाग से आबंटित किये गये थे| मंगलवार को सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने फीता काटकर अन्नपूर्णा उचित दर दुकान का लोकार्पण किया |
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव, पूर्ति निरीक्षक अंकित मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी अंजली श्रीवास्तव, भाजपा मंडल महामंत्री शिवम दुबे, कोटेदार बृजेश दुबे, नीलेंद्र दुबे, संजय यादव, संजीब दुबे, आकाश तिवारी, प्रधान पति अजीत सिंह यादव (भोला) आदि रहे|