Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिक्षकों को बीएलओ डियूटी से किया जाये मुक्त

शिक्षकों को बीएलओ डियूटी से किया जाये मुक्त

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो ) तमाम शिक्षक समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नें बीएसए व लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा | जिसमे प्रमुख रूप से शिक्षकों को बीएलओ डियूटी से मुक्त करनें की मांग की गयी है|

जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल बीएसए गौतम प्रसाद व वित्त एवं लेखाधिकारी छत्रपाल वर्मा से मिला और ज्ञापन सौंपा | जिसमे मांग की है कि जनपद में खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा पीएफएमएस का मदवार विवरण बीते साल भी उपलब्ध नही कराया गया और ना ही इस साल उपलब्ध कराया गया| कनवर्जन कास्ट , रसोईया मानदेय, फल वितरण व सर्वसमाज के प्रमुख त्योहरों से पूर्व भुगतान किया जाये| बीएलओ डियूटी से शिक्षकों को मुक्त किया जाये| संचारी रोग रोकथाम के लिए ग्राम सभा में नियुक्त सफाई कर्मियों द्वारा नियमित साफ-सफाई की जाये| किसी भी मामले में निलंबित शिक्षक को ससमय आरोप पत्र नही दिया जाता , ना निलंबन से पूर्व जबाब माँगा जाता है जिससे शिक्षकों का शोषण हो रहा है| इस प्रकार 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया| इस दौरान जिला महामंत्री सुनीता दीक्षित, कुशल मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष पुष्पा सिंह आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments