Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगला रेतकर हत्या में करिया यादव को आजीवन कारावास

गला रेतकर हत्या में करिया यादव को आजीवन कारावास

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) खेत में नलकूप चलानें गये किसान की दबंग नें गला रेतकर हत्या कर दी | मामले में न्यायालय नें सुनवाइ के दौरान दोषसिद्ध अभियुक्त करिया यादव को आजीवन कारावास की सजा व अर्थदंड से दण्डित किया है|

बीते 18 मार्च 2021 को अंजू कटियार निवासी याकूतगंज फतेहगढ़ मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि उसके पिता शिव शंकर कटियार खेत पर नलकूप चलाने गये थे | दोपहर में लगभग दो बजे अंजू अपने भाई अजय कटियार के साथ नलकूप पर खाना लेकर पंहुची| उसी दौरान याकूतगंज निवासी करिया यादव पुत्र गंगा राम आ गया और शिव शंकर को गाली-गलौज करनें लगा, जब मना किया तो अभियुक्त करिया नें धारदार हथियार से में शिव शंकर को मारकर फरार हो गया | जिससे मौके पर ही शिव शंकर की मौत हो गयी| मामले में न्यायालय फतेहगढ़ नें सुनवाई के दौरान अभियुक्त करिया यादव को आजीवन कारवास व 24 हजार रूपये का अर्थदंड से दंडित किया है|

Most Popular

Recent Comments