Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्जी आधार कार्ड से दूसरे की भूमि की बिक्री करनें में दो...

फर्जी आधार कार्ड से दूसरे की भूमि की बिक्री करनें में दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) फर्जी आधार कार्ड के मध्यम से दूसरे की भूमि बिक्री करनें में मसले में पुलिस नें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया|

थाना क्षेत्र के ग्राम अकबराबाद निवासी विद्याराम पुत्र कामता प्रसाद की जमीन को फर्जी आधार कार्ड लगाकर बिक्री किया गया था| जिसमे विद्या सागर की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था| मुकदमे की जाँच के दौरान दो आरोपी प्रकाश में आये| मंगलवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक भभूती प्रसाद नें सतीश पुत्र रामौतार निवासी रौलिया कम्पिल व गुलजारी पुत्र बाबू राम निवासी पट्टी नगला नया गाँव एटा को दी फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है|

Most Popular

Recent Comments