Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेवी जागरण में भक्ति गीतों पर रात भर झूमे श्रद्धालु

देवी जागरण में भक्ति गीतों पर रात भर झूमे श्रद्धालु

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कस्बा के रामलीला मैदान में हनुमान मंदिर के निकट रात विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया| रविवार रात आयोजित देवी जागरण में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। इस दौरान जागरण पार्टी के कलाकारों की ओर से सुनाए गए एक से बढ़कर एक देवी गीतों व भव्य झांकियों को देखने के लिए रात भर श्रद्धालु जमे रहे। सुबह तारा रानी की कथा व प्रसाद वितरण के साथ देवी जागरण का समपन हुआ।
जागरण का श्रीगणेश गौरी-गणेश पूजन के साथ हुआ| श्रद्धालुओं ने देवी की ज्योति जलाकर आरती की| बरेली-कानपुर की जागरण पार्टी के गायकों नें माता के भजन गाये| जगराता में श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहते। जागरण समिति युवा आयोजक गौरव सिंह, पंकज, शिवम, सुबोध कुमार, विकास व आदित्य सिंह, पूर्व प्रधान उमेश सिंह फौजी, शानू भदौरिया,शिवा दुवे, कुश दुवे, सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय, अपराध निरीक्षक कामिल खान राजेपुर, थानाध्यक्ष अमृतपुर मिनेश पचौरी आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments