Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदूर दराज तक बेहतर जानकारी पंहुचानें का माध्यम है मीडिया

दूर दराज तक बेहतर जानकारी पंहुचानें का माध्यम है मीडिया

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सातवें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सूबे की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कलमकारों को उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारी को बरीकी से समझाया| उन्होंने कहा की मीडिया ही दूर दराज तक पल-पल की खबरें पंहुचाने के माध्यम है|

शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क पर स्थित नवभारत सभा भवन में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा की खबरों को लेकर कहा कि प्रिंट मीडिया के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी बहुत महत्वपूर्ण है। जो समय से खबरों को पहुंचा देती है। मीडिया के माध्यम से ग्रामीण स्तर तक सभी खबरें पहुंचती है और चाहे विकास के कार्य हों, अथवा किसी प्रकार के भी समाज से जुड़े कार्य हो, उसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से शहर-शहर और गांव-गांव तक पहुंचती है। उन्होंने कहा कि मीडिया हमारा चौथा स्तंभ है। सूचनाओं के लिए गांव हो, शहर हो, नगर हो, कस्बा आदि में मीडिया के लोग ही सक्रिय रहते हैं। जिनके द्वारा लोगों को सूचनाओं मिलती हैं। अभी कुछ दिन पूर्व हुई मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने भी मीडिया का धन्यवाद किया था। उन्होंने कहा कि हम मन की बात लोगों से कर रहे थे। जिसमें मीडिया का बड़ा योगदान रहा| सांसद मुकेश राजपूत, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुशवाह, जिलाध्यक्ष आमोद तिवारी, डा. अविनाश पाण्डेय आदि रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments