Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचालकों को जागरूक कर 26 वाहनों का चालान

चालकों को जागरूक कर 26 वाहनों का चालान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के पांचवे दिन प्राइवेट बस अड्डा पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चालकों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही 26 वाहन चालकों का चालान किया गया |


सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत प्राइवेट बस अड्डा पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चालकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बस, ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा तथा टैक्सी के लगभग 90 चालक व वाहन स्वामी पंहुचे| एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी ने बताया की यातायात नियमों का पालन दिन के साथ-साथ रात में भी अवश्य करना चाहिए । चालक रात में हेडलाइट के हाई बीम तथा लो बीम के प्रयोग को लेकर जागरूक नहीं होते हैं। जब वाहन का संचालन किसी ऐसे मार्ग पर किया जा रहा हो जिस पर यातायात कम हो तथा दूर तक दृश्यता की आवश्यकता हो तब हाई बीम का प्रयोग किया जाना है परंतु दूसरे वाहन के पास आने अथवा दो पहिया वाहन आदि के निकट से गुजरने के समय लो बीम का प्रयोग किया जाना चाहिए, ताकि अधिक प्रकाश के कारण दूसरे वाहन की सुरक्षा खतरा में न हो । रात्रि में हेडलाइट का प्रयोग दृश्यता एवं संकेत के लिए किया जाता है, अतः वाहनों के बीच उचित दूरी बनाकर रखें तथा डिपर का प्रयोग करें ताकि यातायात सुरक्षित रहे ।
एआरटीओ द्वारा सभी यूनियन पदाधिकारियों तथा चालकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई | यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग ना करें , वाहन के प्रपत्र पूर्ण रखें, नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, अपनी गति को नियंत्रण में रखें तथा यातायात नियमों का पालन करें आदि के बारे में जागरुक किया। सभी चालक गाड़ी पर यदि अपने सामने अपने परिवार की फोटो लगाकर रखेंगे तो उन्हें याद रहेगा कि उन्हें सकुशल घर पहुंचना है, तब वह जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाएंगे ।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा मार्ग चेकिंग करते हुए गलत नंबर प्लेट, बिना एचएसआरपी लगे वाहन,सड़क किनारे खड़े वाहन तथा बिना हेलमेट के वाहन संचालन के उपयोग में 26 चालान किए गए। यह परिवर्तन कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments