Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSश्रद्धांजलि सभा के बाद शिक्षक उत्पीड़न के खिलाफ ज्ञापन

श्रद्धांजलि सभा के बाद शिक्षक उत्पीड़न के खिलाफ ज्ञापन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद अमरोहा में विभागीय उत्पीड़न के चलते शिक्षक द्वारा आत्महत्या करने से आक्रोशित शिक्षक, शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने उत्पीड़न के खिलाफ बीएसए को ज्ञापन सौंपा | इसी दौरान साथी की मौत पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया|

बीएसए कार्यालय के बाहर संयोजक भूपेश पाठक, संरक्षक ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी पंहुचे और अमरोहा में आत्महत्या करनें वाले शिक्षक को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया| भूपेश पाठक नें कहा कि अमरोहा में सफाई को लेकर एक शिक्षक द्वारा आत्महत्या कर ली गयी| जो दुर्भाग्य पूर्ण है| प्रमुख सचिव के आदेश पर विद्यालयों में सफाई कर्मी की व्यवस्था की गयी है| लेकिन जनपद स्तर के अधिकारी सफाई को लेकर गंभीर नही है| निरीक्षण में सफाई न मिलनें पर शिक्षकों का उत्पीड़न किया जाता है| इसी दौरान बीएसए गौतम प्रसाद को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments