फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) छात्र नें आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| जब ग्रामीणों नें शव को पेड़ पर झूलता हुआ देखा तो परिजनों को सूचना दी| सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पंहुचे तो उनमे चीख-पुकार मच गयी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिरी रामपुर निवासी जोत सिंह का 18 वर्षी पुत्र मोहित उर्फ करन शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे अपनी मां अनेक श्री को घर से बाहर बने घेर में जानें की कह गया था| निर्धारित समय के बाद भी जब वह वापस नही आया तो परिजनों नें तलाश शुरू की| जिसके बाद शाम पांच बजे हुकुम सिंह निवासी अलावलपुर के खेत की मेड़ पर खड़े आम के पेड़ पर राहगीरों ने मोहित के शव को रस्सी के सहारे लटका देखा। जिसकी सूचना आनन- फानन मे मृतक के परिजनों को दी। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर का था| वह कक्षा 11 का छात्र था| मृतक के पिता मबेशियों का व्यापार करते हैं| पुलिस व फिल्ड यूनिट की टीम ने शव की जांच की| उप निरीक्षक राजेश यादव ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
छात्र नें फांसी लगाकर की खुदकुशी
RELATED ARTICLES