Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकालेज में बंधक बनाकर पीटने में 6 नामजद में दो गिरफ्तार

कालेज में बंधक बनाकर पीटने में 6 नामजद में दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(संकिसा संवाददाता) कालेज में बंधक बनाकर मारपीट करनें, गाली-गलौज करनें व धमकी देनें के मामले में पीड़ित की तहरीर पर मेरापुर थाना पुलिस ने पिता-पुत्र सहित आठ नामजद और 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरखेड़ा निवासी रामनिवास पुत्र भगवत दयाल शर्मा ने गांव के ही दबंग प्रवेन्द्र यादव पुत्र सुरेश सिंह यादव, आकाश यादव पुत्र प्रवेन्द्र यादव, अजीत पुत्र निर्मल सिंह यादव,जय यादव पुत्र सुरेश सिंह यादव, आदित्य यादव पुत्र राम सेवक यादव, योगेन्द्र यादव पुत्र अमर सिंह यादव व 7-8 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी| दर्ज मुकदमें में कहा है कि गांव के एक युवती बीते 30 सितम्बर को कहीं चली गई थी। जिसके चलते मेरे भतीजे आकाश शर्मा पर शक होनें पर गांव के ही प्रवेन्द्र यादव पुत्र सुरेश सिंह यादव, आदित्य यादव पुत्र राम सेवक यादव,आकाश यादव पुत्र पुत्र प्रवेन्द्र यादव, अजीत पुत्र निर्मल सिंह यादव, जय यादव पुत्र सुरेश सिंह यादव,योगेन्द्र यादव पुत्र अमर सिंह यादव तथा 7-8 अज्ञात लोगों नें 4 अक्टूबर को सुबह 5 बजे मेरे दरवाजे पर आकर मुझे व मेरे पुत्र सौरभ तथा पडोसी रोहन शर्मा, प्रशांत शर्मा उर्फ गोल्डी, निखिल शर्मा, हिमांशु शर्मा को घर से बुलाकर बाबा श्री मौज गिरी इण्टर कालेज हमीरखेड़ा ले गए जहाँ बंधक बनाकर कालेज में बैठा लिया तथा गाली गलोज कर मारपीट की| आरोपियों नें जान से मारने की धमकी दी। जांच संकिसा चौकी प्रभारी अवधेश अवस्थी को दी गयी है|
मेरापुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी नें बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है| जांच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments