Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम का दावा! उर्वरक की जिले में कोई कमी नही

डीएम का दावा! उर्वरक की जिले में कोई कमी नही

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डा.वीके सिंह नें पीसीएफ वफर से रिलीज की 34000 बोरी एनपीके० तथा इफको की लगने वाली रैक से भी मिलेगी जनपद को 21,600 बोरी डीएपी व 7700 बोरी एनपीके जल्द मिलने वाली है|
डीएम नें बताया गया कि जनपद में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। किसान यूरिया, डीएपी०, एनपीके०, सिंगल सुपर फास्फेट की पर्याप्त उपलब्धता कराई गयी है। वर्तमान में जनपद के सहकारी एवं निजी क्षेत्र के बिकी केन्द्रों पर यूरिया 4,99,222 बोरी, डीएपी 1,17,840 बोरी, पोटास 1,29,800 बोरी, एनपीके० 3,67,120 बोरी सिंगल सुपर फास्फेट 1,99,340 बोरी उपलब्ध है। सहकारी वफर गोदाम में रबी हेतु आरक्षित एनपीके में से 34,000 बोरी एवं इफकों की डीएपी० रैक से 21,600 बोरी जिलाधिकारी के द्वारा आज आवन्टन कर दिया गया |जो जल्ही ही सहकारी समितियों के बिकी केन्द्रों पर पहुँच रही है। माह अक्टूबर में किसानों की मांग के अनुसार निजी व सहकारी क्षेत्र के बिकी केन्द्रों हेतु विभिन्न कम्पनियों के द्वारा जनपद को यूरिया उर्वरक मात्रा 2,26,134 बोरी, डीएपी 1,88,000 बोरी, 1,72,400 बोरी, पोटास 38,000 बोरी आपूर्ति की जायेगी। जनपद में माह अक्टूबर में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए सहकारी, निजी क्षेत्र के बिकी केन्द्रों से वितरण कराया जा रहा है। उर्वरकों की लगातार रेलवे रैकों एवं सडक मार्ग से आपूर्ति की जा रही है। जनपद में किसी प्रकार की उर्वरक की कोई कमी नहीं है। किसान भाइयों की मॉग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है, तथा आगामी समय में उर्वरकों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। किसान को उनकी आवश्यकतानुसार उर्वरक उपलब्ध होती रहेगी। वर्तमान में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है आवश्यकता से अधिक मात्रा में उर्वरक जनपद में उपलब्ध है। किसान उर्वरक खरीदें अनावश्यक भण्डारण न करें आगे भी पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध होती रहेगी। आलू फसल की बुवाई में यूरिया, सिंगल सुपर फास्फेट, एनपीके० का प्रयोग करें। उर्वरक उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद में नियमित छापेमार कार्यवाही की जा रही है। यदि कोई विक्रेता उर्वरकों की अधिक मूल्य पर बिकी आदि करता पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही अमल लायी जायेगी।

Most Popular

Recent Comments