फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भगवान श्रीराम की बारात नगर में धूमधाम से निकाली गई। भगवान राम की बारात में नगरवासी बाराती बने। रोशनी की जगमगाहट से पूरा नगर सराबोर रहा। सड़क के दोनों तरफ श्री राम के मनोहर स्वरूप को निहारने के लिए भीड़ एकत्रित रही| लिंजीगंज में बनी जनकपुरी में भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा।
श्रीराम लीला मंडल फर्रुखाबाद सरस्वती भवन की ओर से रेलवे रोड से रामबारात का शुभारंभ स्वरूपों का पूजन कर किया गया। नगर के मुख्यमार्गों को झालरों से भव्यता के साथ सजाया गया । बारात में कुल 46 स्वरूप शामिल किये गये| जिसमे भगवान श्री गणेश ,मां मां सरस्वती, हनुमान जी, नरसिंह भगवान, विष्णु-लक्ष्मी,वैष्णो देवी, काली जी, कलिकी अवतार, राधा-कृष्ण, भगवान परशुराम, खाटू श्याम, सूर्यदेव, बालभैरव, शंकर जी, दुर्गा जी, वशिष्ठ-विश्वामित्र, दशरथ जी आदि की झांकियां शामिल थीं। सबसे पीछे रथ पर राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के स्वरूप सवार थे। रामबारात रेलवे रोड, त्रिपोलिया चौक,लोहाइ रोड़, नाला मछरटटा, गुदड़ी, पक्कापुल, किराना बाजार, नेहरू रोड, घुमना बाजार, लालसराय, मन्नीगंज से होते हुई लिंजीगंज स्थित जनकपुरी पहुंचेगी। यहां प्रभू श्रीराम और माता सीता का विवाह संपन्न हुआ। बारात को देखने के लिए छतों पर और पटियों पर लोगों की भीड़ भोर तक भीड़ रहेगी। रामबारात के दौरान काफी संख्या में पुलिसबल भी साथ रहा। इस अवसर पर अध्यक्ष लालजी टंडन,धीरू सारस्वत,सनी कनौजिया,अंशित दीक्षित,राम जी दीक्षित, मटरलाल दुबे आदि मौजूद रहे।
सांसद नें रामबारात का किया स्वागत
सांसद मुकेश राजपूत नें भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल राजपूत, बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता आदि के साथ रामबारात में पंहुच भगवान राम की आरती उतारी|
रामबारात में लगी हरी लाइटों पर जताया विरोध
दरअसल राम बारात के लिए शहर में लाइटे लगायी गयीं है| जिसमे हरे रंग की लाइटो का प्रयोग किया गया है| जिसका हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, प्रदेश सचिव सौरभ मिश्रा नें विरोध कर रामलीला कमेटी से वार्ता की| ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष नारायण दत्त द्विवेदी नें भी हरे रंग की लाइटो पर आपत्ति दर्ज करायी है|