Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदबंगों नें झोपड़ी को आग लगाकर किया स्वाहा

दबंगों नें झोपड़ी को आग लगाकर किया स्वाहा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) दबंगों नें ग्रामीण की झोपड़ी को आग लगा दी, कुछ ही देर में झोपड़ी जलकर राख हो गयी| पीड़ित नें पुलिस को तहरीर दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम चपरा निवासी जगतपाल पुत्र घासीराम नें बताया कि वह सुबह खेतों में काम करने चले गये| आरोप है कि गाँव के ही दबंग मुनेश, शालिग्राम व साहब लाल नें उसकी झोपड़ी में आग लगा दी| जिससे कुछ ही देर में झोपड़ी धूं-धूं कर जल गयी| आग से झोपडी में रखी गद्दा, रजाई, चारपाई व नकदी भी जल गयी| मामले में तहरीर दी गयी| थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी नें बताया की अभी तहरीर नही मिली है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments