फर्रुखाबाद :(मेरापुर संवाददाता) दबंगों ने एक मामले की पंचायत में कालेज में बुलाकर ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची तो पुलिस के साथ ही अभद्रता की गयी| पुलिस नें ग्रामीणों को दबंगों के चंगुल से मुक्त कराया| पुलिस मामले की जाँच में जुटी है| देखें वीडियो https://youtu.be/riCq_uvJ0yA?si=2XSX0To4G6j7S2Vt
थाना मेरापुर व नगर पंचायत संकिसा के ग्राम हमीरखेड़ा निवासी ग्रामीणों को एक मामले की पंचायत के लिए कालेज में बुलाया था| दबंगों नें कालेज में ग्रामीणों को बुलाकर बंधक बना लिया| आरोप है कि उनके साथ जमकर मारपीट की गयी| काफी देर बाद सूचना पुलिस को दी गयी| जिसके बाद सूचना पर पंहुची पुलिस नें पीड़ित ग्रामीणों को दंबगों के चंगुल से आजाद कराया| पुलिस नें कुछ को हिरासत में भी लिया है|
गाँव में दबंगों का भय बना हुआ है|
दारोगा से की अभद्रता
सूचना पर पहले पंहुचे दारोगा के साथ मौके पर बैठे दबंगो नें कहा कि तुम किसकी इजाजत से भीतर आये हो | दारोगा के साथ काफी अभद्रता की गयी|
थानाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी नें बताया कि युवती के मामले में पंचायत की कहकर बुलाया गया था| उनके साथ मारपीट की गयी है| युवती भगाने को लेकर विवाद है| मुकदमा दर्ज किया जायेगा |
पंचायत के बहाने दबंगो नें कालेज में बंधक बनाकर पीटा
RELATED ARTICLES