फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) घर से निकलनें के दो घंटे बाद ही ग्रामीण युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम भोगपुर निवासी 18 वर्षीय वर्ष पुत्र गुड्डू जाटव खेती का कार्य करता था| बीते मंगलवार बार की शाम को वह घर से निकला| शाम 8 बजे उसका शव गांव से करीब 400 सौ मीटर दूर, जोगपाल के खेत में खड़े आम के पेड़ में डूपट्टे से फांसी पर झूलता हुआ मिला| मृतक माँ सुनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|