Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंदिग्ध हालत में युवक की मौत

संदिग्ध हालत में युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संदिग्ध हालत में खेत में गये युवक की हालत बिगड़ गयी| स्वजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
थाना शमसाबाद के ग्राम फरीदपुर नौखंडा निवासी 18 वर्षीय शिवम जाटव पुत्र होते राम बुधवार को शाम 3 बजे खेत पर गया थ| जहाँ शाम को 4:30 बजे उसके खेत में पड़े होनें की सूचना परिजनों को मिली| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे | अस्पताल में चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ उमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक चार भाईयो में सबसे छोटा था|

Most Popular

Recent Comments