Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसओजी प्रभारी सहित कमालगंज व जहानगंज थानाध्यक्ष बदले

एसओजी प्रभारी सहित कमालगंज व जहानगंज थानाध्यक्ष बदले

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)बीती रात एसपी आलोक प्रियदर्शी नें एसओजी प्रभारी के साथ ही कमालगंज व जहानगंज के प्रभारी निरीक्षकों की तैंनाती में फेर बदल किया है |
पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत निरीक्षक अनुराग मिश्रा को थाना कमालगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है| एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र पटेल को थानाध्यक्ष जहानगंज,एसपी के पीआरओ सचिन चौधरी को एसओजी का प्रभारी बनाया गया है| निरीक्षक रणविजय सिंह को थानाध्यक्ष कमालगंज से हटाकर अपराध शाखा भेजा गया है| प्रभारी निरीक्षक जहानगंज हरीश्याम सिंह को भी अपराध शाखा भेजा गया है|

Most Popular

Recent Comments