Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतीन चौकी प्रभारियों सहित 18 उप निरीक्षकों की तैंनाती में फेरबदल, बजरिया...

तीन चौकी प्रभारियों सहित 18 उप निरीक्षकों की तैंनाती में फेरबदल, बजरिया चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी नें तीन चौकी प्रभारियों सहित 18 उप निरीक्षकों की तैंनाती में फेरबदल किया है|
पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार को थाना राजेपुर , वीरेंद्र सिंह को महिला थाना, स्वयं प्रकाश को कोतवाली फर्रुखाबाद, राधेश्याम को न्यायिक सम्मन सेल,निलेश कुमर को शमसाबाद, संजीब कुमार को थाना कमालगंज, ब्रजराज भूषण थाना शमसाबाद, प्रेम पाल सिंह को थाना कम्पिल, सूरज कुमार को थाना अमृतपुर, मान सिंह को थाना मऊदरवाजा, राजबहादुर सिंह को मोहम्मदाबाद कन्हैया लाल थाना जहानगंज में तैनात दी गयी है| शमसाबाद की चिलसरा चौकी प्रभारी लछिमन सिंह को बजरिया चौकी मऊदरवाजा का प्रभारी बनाया गया है| बजरिया चौकी प्रभारी उदय सिंह को लाइन हाजिर किया गया है| कमालगंज के भोजपुर चौकी प्रभारी किरण पाल नागर को थाना फतेहगढ़ भेजा गया है| पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक अवधेश कुमार को चिलसरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है| परिवार परामर्श केंद्र की महिला उपनिरीक्षक हर्ष मुखी को थाना कादरी गेट भेजा गया है|

Most Popular

Recent Comments