Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSउखरा मामले पर सपा सुप्रीमों के पोस्ट पर विनय कटियार का हमला...

उखरा मामले पर सपा सुप्रीमों के पोस्ट पर विनय कटियार का हमला बोले ‘अखिलेश का दिमाग खराब’

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कभी बीजेपी के फायरब्रांड नेता रहे विनय कटियार वर्तमान में तो करीब-करीब अज्ञातवास में ही हैं। फिलहाल सोमवार को वह जनपद आये और उन्होंने उखरा मामले पर अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पर बीजेपी के किये गये हमले पर पलट बार किया| उन्होंने कहा की अखिलेश यादव का दिमाग खराब है| जो वह भाजपा के खिलाफ वयानबाजी कर रहे हैं| देखें वीडियो https://youtu.be/re7O_A1WgzI?si=YoNUeigDVhZTiPjq
फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला दीना निवासी विहिप नेता स्वर्गीय ब्रह्मदत्त अवस्थी के निधन के बाद उनके परिजनों से मिलने पंहुचे विनय कटियार नें उनके पुत्र भाजपा नेता प्रभात अवस्थी आदि परिजनों से मुलाकात की| इस दौरान बीजेपी नेता डा. रजनी सरीन के अलावा कोई भी भाजपा नेता नजर नही आया| विजय कटियार नें कहा अयोध्या में भव्य राममन्दिर बनाया गया| बीजेपी के द्वारा अयोध्या का विकास भी हुआ| अब सपा सुप्रीमों लगातार अयोध्या को लेकर बीजेपी को घेरनें का प्रयास कर रहें हैं| उन्होंने कहा की अयोध्या के मसले पर अखिलेश यादव विधवा विलाप कर रहें हैं| इसके साथ ही वर्तमान में जनपद में नवाबगंज में उखरा में चल रहे विवाद पर अखिलेश यादव नें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए पोस्ट की| जिस पर विनय कटियार नें कहा की अखिलेश यादव का दिमाग खराब हो गया है| जिला प्रशासन नें नियम संगत कार्यवाही की है|

Most Popular

Recent Comments