Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसपी ने अपराधियों का किया सत्यापन, अपराध ना करनें की नसीहत

एसपी ने अपराधियों का किया सत्यापन, अपराध ना करनें की नसीहत


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी नें पुलिस लाइन में नया प्रयोग किया| जिले भर के जमानत पर छूट के आये अपराधियों को बुलाकर उन्हें अपराध से दूर रहने और शांति व्यवस्था में सहयोग करने की सलाह और चेतावनी दोनों ही दी|
पुलिस लाइन फतेहगढ़ परिसर में एसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, सीओ सिटी एश्वर्या उपाध्याय आदि के साथ जमानत पर आये अपराधियों को ट्यूशन दी| एसपी नें मौके पर पंहुचे 308 जमानती अपराधियों का सत्यापन किया| जिसमे से 60 हिष्ट्रीशीटर हैं | एसपी नें बताया की जनपद में बीते 10 सालों में कुल 1400 अपराधी चिन्हित किये गये है| जिसमे से कुल 500 का सत्यापन किया जा चुका है| बचे हुए अपराधियों को बुलाकर उन्हें भी सत्यापन की सूची में शामिल किया जायेगा| विभिन्न आपराधिक अभियोगों जैसे डकैती, लूट, चोरी,नकवजनी व गोकशी के मामलों में जमानत पर आये अभियुक्तों को बुलाया गया। एसपी नें बैठक में कहा कि एक अवसर है कि आप अपने जीवन को सुधार लायें और अपराध से दूरी बनाएं इसके साथ ही समाज में एक सकारात्मक भूमिका निभाएं। यदि कोई भी पुन: आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Most Popular

Recent Comments