Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा में कूदे तैराक की डूबने से मौत

गंगा में कूदे तैराक की डूबने से मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गंगा में तैरनें के लिए कूदे तैराक की डूबने से मौत हो गयी| परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस ने शव निकाल कर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना कादरी गेट के ग्राम धीमरपुरा नीवासी 16 वर्षीय रौनक उर्फ नन्हू पुत्र बंटी बाथम तैराक था| वह गंगा में ठेकेदारों के साथ मछली पकड़ने का भी कार्य करता था| रविवार को दोपहर वह अपने गाँव के निकट ही गंगा में कूदा लेकिन फिर ऊपर उसकी लाश ही आयी| रौनक के डूबने की खबर सुनते ही परिजन मौके पर भाग खड़े हुए| मृतक की माँ किरन देवी की हालत खराब हो गयी| मृतक की माँ किरन देवी घरों में बर्तन धोनें का कार्य करती हैं| मृतक दो भाई व चार बहनें था| उपनिरीक्षक सुबोध यादव नें शव को विधिक कार्यवही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

Most Popular

Recent Comments