फर्रूखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) जिलाधिकारी डॉ.वीके सिंह द्वारा थाना नबावगंज में निर्माणाधीन हास्टल व बैरक का निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब मिली| जिस उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सुपरवाइजर को सुधार ना करनें पर एफआईआर दर्ज करानें की चेतावनी दी|
थाना नवाबगंज में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा हास्टल व बैरक निर्माणाधीन है | जिसका डीएम-एसपी नें निरीक्षण किया, निरीक्षण में कार्य की गुणवत्ता खराब पायी गयी, निर्माण कार्य में द्वितीय श्रेणी ईटों का प्रयोग किया जा रहा थ | जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जतायी गयी| विद्युत फिटिंग हेतु लगा एमसीवी बाक्स बदलने के लिए सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया। डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु नितेश राज आदि अधिकारी रहे|
थाना दिवस में सुनी समस्याएं
डीएम डा. वीके सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी नें थाना नवाबगंज में थाना दिवस में फरियादियों की समस्याओ को सुना और उनके निराकरण के निर्देश दिये|
निर्माणाधीन पुलिस बैरक में गुणवत्ता मिली खराब, डीएम नें दी एफआईआर की चेतावनी
RELATED ARTICLES