Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंदिग्ध हालत में तालाब में 3 लाख मछलियों की मौत

संदिग्ध हालत में तालाब में 3 लाख मछलियों की मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) तालाब में पालन की जा रहीं लगभग तीन लाख मछलियों की मौत हुई है| किसान नें जहर देकर मारनें का आरोप लगाया है|
थाना क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारान निवासी सिया देवी पत्नी मुन्नालाल के नाम मछली पालन का पट्टा स्वीकृत हुआ था| जिसमें पीड़िता के पुत्र रविंद्र के द्वारा डेढ़ लाख रुपए में तीन लाख मछलियां एक माह पूर्व तालाब में डाली थी। जिनको दाना पानी डालकर तैयार किया जा रहा था| बीती रात संदिग्ध हालत में तालाब में सारी मछलियों की मौत हो गई। जिसके कारण भारी नुकसान हुआ | मृत मछलियां तालाब के किनारे इकट्ठा हो गयी| पीड़िता के पुत्र रविंद्र ने बताया कि तहसीलदार व एसडीएम को फोन पर सूचना दे दी| मत्स्य विभाग के अधिकारियों को भी सूचना की गई है| मत्स्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी का सैंपल लेकर मछलियों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments