Thursday, January 2, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबूंदाबांदी से मौसम सुहाना, गर्मी से राहत

बूंदाबांदी से मौसम सुहाना, गर्मी से राहत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हल्की बूंदाबांदी के चलते मौसम सुहाना हो गया। रात से ही आसमान में बादल छाए रहे और तापमान में भी गिरावट रही। भीषण गर्मी से जहां लोग कई दिनों से परेशान थे उन्होंने शुक्रवार को काफी राहत महसूस की। सुबह से लेकर शाम तक धूप नहीं निकली और हल्की बूंदाबांदी होती रही। इस दौरान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा।
बीते दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गुरुवार को भी दिनभर बादल छाए रहे थे। रात के वक्त भी ठंडी हवा चलती रही। सुबह जब लोग सोकर उठे तो कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो रही थी, लेकिन सुबह 10 बजे बूंदें कुछ तेज हुईं तो लोगों को लगा कि तेज बारिश हो सकती है। दोपहर तक इसी तरह हल्की-हल्की बूंदें पड़ती रहीं| इसके साथ ही ठंडी हवा भी चल रही थी, जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। सुबह से लेकर शाम तक धूप नहीं निकली। शहर के सार्वजनिक स्थानों पर भी जिस तरह से पिछले दिनों लोग गर्मी के कारण परेशान थे वे सुकून में नजर आए। रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्री भी चैन में थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments