Monday, December 30, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविवाह के एक साल बाद ही महिला की फांसी लगाने से मौत,...

विवाह के एक साल बाद ही महिला की फांसी लगाने से मौत, हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विवाह के एक साल बाद ही विवाहिता की संदिग्ध हालत में फांसी लगा ली| ससुराली निजी अस्पताल लेकर गये जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया | मृतका के स्वजनों नें हत्या करनें का आरोप लगाया है|देखें वीडियो https://youtu.be/jsN5V0eXnTI?si=8ZM-kHWhhIXUPHxh
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हैबतपुर गढिया काशीराम कालोनी निवासी पवन राजपूत का बीते साल पूर्व अस्तबल तराई निवासी सतीश की पुत्री 20 वर्षीय शिवानी के साथ हुआ था| पवन शहर एक मॉल में नौकरी करता है| शुक्रवार को दोपहर उसने फांसी लगा ली, ससुराली उसे फंदे से उतार कर नाला मछरटटा स्थित एक चिकित्सक के पास लेकर आये जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| जिससे वह शव वापस घर ले आये| सूचना मिलने पर मृतका शिवानी की माँ मंजू देवी, दादी तारावती, चाचा सुधीर आदि मौके पर आ गये| उन्होंने बेटी की हत्या किये जानें का आरोप लगाया| चौकी इंचार्ज राघवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक नरसिंह, फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

Most Popular

Recent Comments