Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSथाना कादरी गेट में बनेंगें 70 आवास, पीडब्लूडी की टीम ने ...

थाना कादरी गेट में बनेंगें 70 आवास, पीडब्लूडी की टीम ने किया सर्वे

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कादरी गेट थानें के पुलिस कर्मियों के रहने के लिए नये आवास के निर्माण का कार्य गति पकड़ रहा है| 70 आवासों का निर्माण होना है जिसके लिए पीडब्लूडी की टीम नें सर्वे किया|
बीते 4 अप्रैल 2023 को तत्कालीन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व तत्कालीन एसपी अशोक कुमार मीणा नें फीता काटकर कादरी गेट थानें का लोकार्पण किया था| जिसमे चौकी के थाना में परिवर्तन होनें के बाद पुलिस कर्मियों की रहने की व्यवस्था के लिए विभाग प्रयासरत था| लिहाजा नये आवासों के निर्माण को अमली जामा पहनाने के लिए कार्य तेज हो गया है| थानें में कुल 70 आवास बननें हैं, जिसके लिए पीडी कानपुर इंजीनियर कोमल सिंह, सहायक अभियंता संतोष कुमार मोनी आदि नें कादरी गेट थाना पंहुच कर भूमि का सर्वे किया|

Most Popular

Recent Comments